नीरज शर्मा। राष्ट्रनायक न्यूज।
अमनौर (सारण)। प्रखण्ड के धरहरा खुर्द पंचायत अवस्थित फिरोजपुर गांव में शुक्रवार को नव निर्वाचित वार्ड सदस्य व मुखिया की एक बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता पूर्व जिला पार्षद अमरेंद्र बैठा ने किया इस दौरान धरहरा खुर्द पंचायत के वार्ड सदस्य भानु प्रताप सिंह को प्रखण्ड अध्यक्ष चुन लिए गए। सर्वसम्मति से भानु प्रताप सिंह को वार्ड संघ के प्रखण्ड अध्यक्ष के नामो की घोषणा होते ही सभी ताली बजाकर स्वागत किया। उपाध्यक्ष अपहर के नीतू देवी,सचिव मनोरपुर झखरी के जितेंद्र महतो, मीडिया प्रभारी कन्हैया सिंह चुने गए। इसके पश्चात शेखपुरा के मुखिया ई प्रतीक, अपहर मुखिया पति सरोज मांझी, बसंतपुर बंगला के मुखिया पुत्र दिलीप साह, धरहरा खुर्द के मुखिया पति दिलीप सिंह, अमनौर कल्याण के मुखिया पति मुनचुन सिंह ने अध्यक्ष चुने जाने पर भानु प्रताप को फूल के माला अंग वस्त्र से समानित किया, साथ ही आये वार्ड सदस्यों को भी अंग वस्त्र प्रदान कर समानित किया गया। मुखिया ई प्रतीक व मुखिया पति दिलीप सिंह ने कहा इस बार जनता युवाओ के हाथ पंचायत का बागडोर दिया है, पूरे प्रखण्ड में अधिक संख्या में युवा ही अधिक संख्या में निर्वाचित हुए है। हमलोग पंचायत के बिकाश कार्य को सभी वार्ड सदस्यों के साथ मिलकर इस मुहिम को पूरा करेंगे। भानु प्रताप ने कहा कि वार्ड सदस्यों की हर समस्याओं को मजबूती से पहल की जाएगी, इस मौके पर वार्ड सदस्य गायत्री देवी, सुनील सिंह, राकेश कुमार, श्याम बिहारी तिवारी, बीरबल कुमार, कन्हैया सिंह, मोती शर्मा, प्रदीप महतो, प्रमोद साह, साहेब हुसैन समेत तीन दर्जनों से अधिक वार्ड सदस्य भाग लिया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा