नीरज शर्मा।
अमनौर (सारण)। प्रखण्ड के अमनौर कल्याण पंचायत स्थित साहदी गांव में बिधान परिषद के चुनाव को लेकर रविवार को कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं की एक बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता प्रखण्ड अध्यक्ष जयंत कुमार सिंह ने किया। इस दौरान प्रखण्ड के बिभिन्न पंचायतों से आये नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियो को कांग्रेस पार्टी के बिधान परिषद प्रत्यासी सुशांत कुमार सिंह ने अंग वस्त्र माला पहनाकर उनको समानित किया। वक्ताओं ने वर्तमान सरकार के कार्य नीतियों का जमकर विरोध किया।कहा मौजूदा सरकार चाहे केंद्र की हो या राज्य के कांग्रेस द्वारा स्थापित समाजवाद, रोजगार के क्षेत्र हो या बिकाश के ध्वस्त कर दिया गया, आज गांव गांव में जाति धर्म रोजगार, मंहगाई से लोग त्रस्त है। बिधान परिषद प्रत्यासी सुशांत कुमार सिंह ने कहा हमलोग बापू के मानने वाले लोग है। बापू का सपना को तभी साकार होगा जब पंचायत जन प्रतिनिधियों के पूर्ण शक्ति प्राप्त न हो जाय। इसके लिए हम लड़ाई लड़ता रहूंगा। ललन सिंह ने कहा कि कांग्रेस देश की एकता सौहार्दपूर्ण बनाये रखा।आज देश के लोग हर समस्या से त्रस्त है। जन प्रतिनिधियों को कांग्रेस पार्टी के बिधान परिषद उमीदवार को समर्थ्न देने का अपील किया। इस मौके पर,,उप प्रमुख विक्की राय, पंचायत समिति प्रतिनिधि मुनबाचा सिंह, उप मुखिया विकाश सिंह, विजय सिंह, मनोज तिवारी, जंग बहादुर साह, अशरफ अंसारी, रमेश राय, संजय मांझी, राजू साह, उमेश ठाकुर, अजय सिंह, हरिनारायण राम, कृष्णा प्रसाद समेत कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा