पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। रविवार को मशरक प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित शिव मंदिर के प्रांगण आगामी 11 मार्च को भंव्य 24 घंटे को अखंड अष्टयाम आयोजित करने के लिए प्रखंड मुखिया संघ की बैठक महावीर चौक पर सीओ आवास पर आयोजित की गई। जिसमें प्रखंड प्रमुख रवि प्रकाश सिंह उर्फ मंटू,प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉ जितेन्द्र सिंह, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि अमर सिंह, बहरौली मुखिया अजीत सिंह,डुमरसन मुखिया बच्चा लाल साह, सोनौली मुखिया इम्तेयाज खान उर्फ चुन्नू बाबू,अरना मुखिया प्रतिनिधि संतोष कुमार सिंह,दुरगौली मुखिया प्रतिनिधि सत्येन्द्र सिंह,गंगौली मुखिया प्रतिनिधि परमात्मा मांझी, चांद कुदरिया मुखिया धर्मेंद्र मांझी,बंगरा मुखिया प्रतिनिधि पप्पू सिंह,बीडीसी सदस्य संजय सिंह,शशी भूषण सिंह समेत दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित रहे। मौके पर बहरौली मुखिया अजीत सिंह ने बताया कि प्रखंड कार्यालय परिसर में 11 मार्च को भंव्य अखंड अष्टयाम करने के लिए बैठक आयोजित कर रुप रेखा तैयार की गई। बैठक में सर्वसम्मति से अखंड अष्टयाम कराने के लिए सीओ ललित कुमार सिंह के देखरेख में पूर्व मुखिया प्रतिनिधि अमर सिंह की अध्यक्षता में अखंड अष्टयाम आयोजित करने का निर्णय लिया गयी जिसमें कोषाध्यक्ष सोनौली मुखिया इम्तेयाज खान उर्फ चुन्नू बाबू को बनाया गया। पूर्व मुखिया प्रतिनिधि अमर सिंह ने बताया कि प्रखंड कार्यालय परिसर में अवस्थित शिव मंदिर के परिसर में हर साल अखंड अष्टयाम आयोजित किया जाता रहा है बीच में कोरोना की वजह से स्थगित कर दिया गया था अब सभी की सहमति से फिर से 11 मार्च को भंव्य अखंड अष्टयाम आयोजित किया जाएगा जिसके लिए रुप रेखा तय करने को बैठक आयोजित हुई वही फिर से 28 फरवरी को बैठक आयोजित की जाएंगी जिसमें सभी आवश्यक तैयारी की जाएंगी।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा