पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। प्रखंड क्षेत्र के अरना दक्षिण टोला गांव में रविवार को 20 फरवरी से 28 फरवरी तक आयोजित 8 दिवसीय महादेवी महायज्ञ की शुरुआत भव्य कलश यात्रा और पूजा अर्चना से किया गया। आचार्य धीरज तिवारी की मौजूदगी में पुरोहित राजू बाबा,रंजन शास्त्री के साथ यजमान जटा शम्भू सिंह धर्म पत्नी प्रमिला देवी सहित 1100 पीले वस्त्र धारण किए कन्याओं के साथ जलबोझी कलश यात्रा निकाली गई जो सपही छपिया गांव होते हुए बड़वाघाट घोघाड़ी नदी घाट पर पहुंची जहां विधिवत पूजा अर्चना कर जल बोझ कर पुनः यज्ञ स्थल पहुंची। मौके पर सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे। मौके पर यज्ञ के यजमान जटा शम्भू सिंह ने बताया कि 8 दिवसीय महादेवी महायज्ञ की आज विधिवत पूजा अर्चना से शुरू की गई है जिसमें वृंदावन से रामलीला और देश के प्रबुद्ध कथावाचक विद्याभूषण महाराज ,स्वामी मोहन लाल गिरि के सौजन्य से राम कथा का आयोजन किया जाएगा। वही यज्ञ मंडप में झूला विशेष आकर्षण है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा