प्रो0 संजय पाण्डेय। राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। भारत स्काउट्स एवम गाइड्स राष्ट्रीय मुख्यालय द्वारा वेमिनार आयोजित किया गया।जिसमे पूरे भारत के अंदर स्काउट और गाइड को चिन्ह,सैलूट और सिद्धान्त के साथ- साथ अन्य विभिन्न विषयों पर गहन जानकारी दी गई।वेमिनार के मुख्य वक्ता रैम फ्रांसिस(लेडी स्काउट मास्टर)थी।उन्होंने स्काउट गाइड के चिन्ह,सैलूट और सिद्धान्त पे विस्तृत चर्चा की।सहायक निदेशक पूर्वी क्षेत्र बब्लू गोस्वामी ने बताया कि भारत स्काउट गाइड राष्ट्रीय मुख्यालय के द्वारा प्रत्येक रविवार को 11 बजे दिन से स्काउट गाइड के लिए वेमिनार का आयोजन किया जाता है,जिसमे स्काउट गाइड के दक्ष ट्रेनर्स के द्वारा स्काउटिंग गाइडिंग से संबंधित विस्तृत जानकारी दी जाती है। राज्य सचिव श्रीनिवास कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय मुख्यालय का यह प्रयास बहुत ही सराहनीय है जिससे देश के प्रत्येक हिस्से के बच्चो को आसानी से स्काउटिंग गाइडिंग से संबंधित जानकारी प्राप्त होती है। सारण जिले से जिला मुख्य आयुक्त हरेन्द्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में स्काउट मास्टर अमन राज,गाइड कैप्टेन रितिका सिंह, स्काउट अमन सिंह, चंदन कुमार, शुभम, सन्नी गाइड तनु, अनिशा, अंजली, आरती और अन्य स्काउट गाइड ने भाग लिया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा