नीरज शर्मा। राष्ट्रनायक न्यूज।
अमनौर (सारण)। परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के जिला महासचिव संजय राय के आह्वान पर प्रखण्ड के सूरज सावरिया आईटी आई के प्रांगण में शिक्षकों की एक बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता नीरज कुमार शर्मा ने किया। बैठक में शिक्षकों के बिभिन्न समस्याओं पर चर्चा हुई। शिक्षकों के सेवा पुस्तिका संधारण, वर्षों से बकाया डीए का राशि लंबित है, संघ के मजबूती व प्रदेश अध्यक्ष वंशीधर ब्रजवशी के संदेशों को शिक्षकों के बीच रखा गया। शिक्षकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार सिंह,व इंदु कुमारी से मिलकर चार सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा गया। शिक्षा पदाधिकारी संजय सिंह शिक्षकों के समस्याओं पर काफी गम्भीर दिखे कहा कि शिक्षकों के कोई भी समस्या लंबित नही रहेगा,ससमय सभी शिक्षकों को एक साथ सेवा पुस्तिका का संधारण करने ,व लंबित एरियर के भुगतान जल्द से जल्द कराने का आश्वासन दिया। नरेंद्र शर्मा ने कहा कि 12 मार्च को शिक्षकों की प्रखण्ड स्तर बैठक होगी, संघ शिक्षकों की समस्याओं पर हमेशा गम्भीर रहता है। इस मौके पर अजय कुमार चौहान, प्रभात कुमार सिंह, नीतू कुमारी, शम्भूनाथ प्रसाद, नरेंद्र शर्मा, विश्वकर्मा शर्मा, नवीन कुमार पूरी, मो रिजवान, अनिल कुमार सिंह, रंजन कुमार सिंह, समेत दर्जनों शिक्षक प्रतिनिधि शामिल थें।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन