पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। थाना क्षेत्र के खैरनपुर गांव में थाना पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ चलाएं अभियान में महिला शराब धंधेबाज और दो शराब पियक्कड़ को गिरफ्तार कर मंगलवार को मंडल कारा छपरा भेज दिया। मामले में थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि खैरनपुर गांव में अवैध शराब बिक्री की जा रही है तो जमादार ओम प्रकाश यादव की अगुवाई में पुलिस बल के साथ छापेमारी की गई तों निर्मला देवी पति प्रेम राम को घर के पीछे छिपाकर रखा 25 लीटर देशी शराब बरामद कर लिया गया वही उसी के यहां छापेमारी के दौरान मनोज मिश्र पिता हाकिम मिश्र गांव चैनपुर चमरिया को पाकेट में रखें चार पाउच एवम् देउ राम उर्फ धुरंधर राम पिता स्व मुदर राम गांव खैरनपुर को शराब के नशें में गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार तीनों पर प्राथमिकी दर्ज कर मंडल कारा छपरा भेज दिया गया।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी