पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। निरंकारी बाबा हरदेव सिंह महाराज के जन्म दिवस के अवसर पर सत्संग भवन मशरक के प्रांगण मे बुधवार को सेवादल संचालक अजय कुमार के नेतृत्व मे स्वच्छता एवं बृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया गया। स्थानीय मुखी शिवनारायण सिंह ने कहा कि मानव जीवन परमात्मा को पाकर भक्ति करने के लिए ही मिला है। जो आज निरंकारी मिशन पूरे संसार मे इसका संदेश दे रहा है और मानव को एक सूत्र में बांध कर मानवता का सीख दे रहा है । इस कार्यक्रम में सैकड़ों मिशन के श्रद्धालु भक्त एकत्रित होकर बृक्षारोपण अभियान मे भाग लिया और एक स्वर से नारा लगाया कि बृक्ष लगावो, विश्व बचावो। कार्यक्रम के संचालक अजय कुमार सिंह ने लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए स्वच्छ रहने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि मन स्वच्छ रहेगा तो सब कुछ स्वच्छ रहेगा। स्वच्छता ही बेहतर स्वास्थ्य है। गंदगी से तरह-तरह की संक्रामक बीमारियां फैलती है और लोग बीमारियों से ग्रसित होते हैं। इस कार्यक्रम मे संचालक अजय कुमार, शिक्षक बसन्त राय, चंद्रदीप जी, कृष्णा राय, मेनका कुमारी, रामपुजन सिंह, मीना देवी, गुरिया कुमारी, शिवनाथ जी ,रीना चौधरी, मंजु कुमारी, ज्ञानी प्रसाद, जगलाल जी ने मुख्य रूप से भाग लिया।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन