- रामबहादुर बाबू के समाजवादी विचार आज भी प्रासंगिक: एमएलसी
राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा/एकमा (सारण)। बुधवार को नगर पंचायत एकमा बाजार में पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री व वरिष्ठ समाजवादी नेता स्व. रामबहादुर सिंह की 16वीं पुण्यतिथि समाजवादी नेता शारदानंद सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस दौरान वार्ड 12 में स्थित स्मृति भवन में स्थापित उनकी आदमकद प्रतिमा व अलख नारायण सिंह हाई स्कूल एकमा परिसर में आयोजित कार्यक्रम में उनके चित्र पर भी माल्यार्पण कर श्रद्धा पूर्वक याद किया गया।
इस अवसर पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों में मुख्य अतिथि एमएलसी डॉ. वीरेन्द्र नारायण यादव, निवर्तमान एमएलसी ई सच्चिदानंद राय, कुंवर वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेंद्र स्वामी, समाजवादी नेता शारदानंद सिंह, शिक्षक नेता दिनेश सिंह, स्व. रामबहादुर सिंह के पुत्र संजय सिंह, शंभू शरण सिंह, माकपा नेता अरुण कुमार, जदयू नेता ब्रजेंद्र सिंह उर्फ भवानी मुन्ना, ओमप्रकाश सिंह, जेपी सेनानी डॉ रामजी तिवारी, उप संपादक अजय कुमार श्रीवास्तव, रामायण जीवनदानी, डॉ जलील, तारकेश्वर सिंह, भूपेन्द्र प्रसाद सिंह, भाजपा नेता चैतेंद्रनाथ सिंह, मुकेश कुमार सिंह, जितेंद्र सिंह, बलवंत जी, पूर्व जिला पार्षद जगमोहन सिंह, मैनेजर सिंह, डॉ परमेश्वर सिंह, सूर्यदेव प्रसाद, देवेंद्र सिंह, रामनरेश सिंह, खुर्शीद नैय्यर, डॉ अभिषेक, प्रो ओमप्रकाश सिंह, भीम सिंह, रौशन कुमार सिंह, सकलदेव सिंह, संजीव कुमार सिंह, अनिल कुमार यादव, गायक रमेश सजल आदि शामिल थे। इस अवसर पर अलख नारायण सिंह हाईस्कूल के परिसर में आयोजित एक श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता समाजवादी नेता शारदानंद सिंह व मंच का संचालन रामनरेश सिंह ने किया।
इस दौरान अपने संबोधन में विधान पार्षद डॉ वीरेंद्र नारायण यादव ने कहा कि पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्व. रामबहादुर बाबू के समाजवादी विचार आज भी प्रासंगिक है। वह सभी समुदाय के लोगों को एक साथ लेकर चलने वाले समाजवादी नेता थे। उनके ऊपर सादा जीवन उच्च विचार वाली कहावत भी चरितार्थ होती है। वह एक कर्मठ, ईमानदारी व बेदाग छवि के समाजवादी नेता थे। उन्होंने कहा कि रायबहादुर बाबू को याद करना एकमा की संस्कृति, राहुल सांकृत्यायन, महात्मा गांधी, समाजवाद, लोकनायक जयप्रकाश नारायण, राममनोहर लोहिया, आचार्य नरेन्द्र देव, चंद्रशेखर आदि के अलावा एकमा की संस्कृति, सांस्कृतिक विरासत सहित गांधी आश्रम आदि को याद करना है। इन सभी में उनकी छवि और विचार देखने को मिलती थी। इसलिए उनके विचारों और उनके पदचिन्हों पर चलने की हमें प्रेरणा लेनी चाहिए। वहीं कुंवर वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेंद्र स्वामी ने कहा कि स्व. रामबहादुर बाबू समाज का आईना और जन-जन के नेता थे। उनके राजनीतिक व सामाजिक जीवन से हम सभी को सिख लेने की आवश्यकता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजवादी नेता शारदानंद सिंह व मंच का संचालन रामनरेश सिंह ने किया। वहीं प्राचार्य प्रो ओमप्रकाश सिंह के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में शामिल जेपी सेनानियों और लोक गायक कलाकारों को अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को जिला परिषद उपाध्यक्ष प्रियंका सिंह, शिक्षक नेता दिनेश सिंह आदि ने संबोधित किया।



More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन