राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। प्रखंड के मध्य विद्यालय पूछरी में मुकबधीर दिव्यांगों के लिए विशेष शिक्षण कार्यक्रम के तहत 90 दिवसीय शिक्षण प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।समावेशी शिक्षा के तहत गैर आवासीय विशेष शिक्षण इस कार्यक्रम का उद्घायन पूर्व बीईओ इंदु कुमारी, बी आर पी आसमोहम्मद, बीआरपी सत्येंद्र मिश्रा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। जहां मौके पर प्रखंड के कई विद्यालयों के दिव्यांग छात्र छात्राए सहित प्रतिनियुक्त प्रशिक्षक शामिल थे। कार्यक्रम राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी समावेशी शिक्षा बिहार पटना के निर्देश पर जिले के पांच प्रखंडो मे एक साथ आयोजित जिले सभी दिव्यांग बच्चो को विशेष शिक्षण कार्यक्रम से जोड़ा जा रहा है। बनियापुर के इस कार्यक्रम मे बनियापुर लहलादपुर नगरा जलालपुर सहित अन्य प्रखंड के दिव्यांगों को जोड़ने की बात कही गयी। मनोविकास व वाणी विकास के इस कार्यक्रम में सभी विद्यालयों के 3 से 18 वर्ष आयु के बच्चों का ऑडियोयोलोजिस्ट, स्पीच थ्रेपिस्ट विशेषज्ञो के द्वारा प्रशिक्षण की व्यवस्था की है। इस मौके पर प्रशिक्षक दुर्गेश सिंह, विजय मिश्रा, बब्लू कुमार राम, दिव्यांग संयोजक पिपिन लाल सहित अन्य शामिल थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा