प्रो0 संजय पाण्डेय। राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। जयप्रकाश विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित पीएचडी की परीक्षा 26 फरवरी को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गई।उक्त परीक्षा के लिए 3 परीक्षा केंद्र बनाए गए थें जिसमें राजेंद्र महाविद्यालय छपरा, जेपीएम कॉलेज छपरा तथा जयप्रकाश विश्वविद्यालय का सोशल साइंस ब्लॉक में परीक्षा ली गई। बताते चलें कि उक्त परीक्षा दो पालियों में संपन्न हुई प्रथम पाली की परीक्षा 11:00 से 12:00 तक हुई जिसमें सभी विषय के परीक्षार्थियों को जनरल एंड रिसर्च एटीट्यूड की परीक्षा ली गई तथा द्वितीय पाली में 12:30 से 2:30 तक 2 घंटे के लिए परीक्षा हुई। द्वितीय पाली की परीक्षा सब्जेक्ट प्रश्नोत्तर पर आधारित था जिसमें प्रत्येक विषय के परीक्षार्थियों के लिए उनके विषय से संबंधित स्नातकोत्तर स्तर के प्रश्न पत्र थे। पहली पाली की परीक्षा में सभी विषयों की लिए मात्र एक ही टाइप की परीक्षा हुई जो कि 1 घंटे की थी तथा ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पत्र थे। नकल के आरोप में राजेंद्र महाविद्यालय पर एक परीक्षार्थी को निष्कासित किया गया। बताते चलें कि पीएचडी की टेस्ट परीक्षा के राजेंद्र महाविद्यालय सेंटर पर नकल के आरोप में एक परीक्षार्थी को निष्कासित किया गया। इस बाबत राजेंद्र महाविद्यालय के केंद्राधीक्षक डॉ सरफराज अहमद ने बताया कि राजेंद्र महाविद्यालय परीक्षा केंद्र पर कुल परीक्षार्थियों की संख्या 1358 थी जिसमें 1034 उपस्थित हुए तथा 323 अनुपस्थित रहे वही एक परीक्षार्थी को एक्सपेल्ड किया गया। जेपीएम महाविद्यालय परीक्षा ऑब्जर्वर डॉ महेंद्र ने बताया कि उनके परीक्षा केंद्र पर शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा संपन्न हो गई। जेपीएम महाविद्यालय पर कुल 436 परीक्षार्थी थे जिसमें 343 उपस्थित हुए तथा 93 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।वही विश्वविद्यालय के सोशल साइंस ब्लॉक में 380 उपस्थित तथा 126 अनुपस्थित रहे एवं 3 परीक्षार्थी को नकल के आरोप में परीक्षा से निष्कासित किया गया।
कुलपति ने किया परीक्षा केंद्र का निरीक्षण:
पीएचडी की नामांकन टेस्ट परीक्षा के दौरान जेपीयू के कुलपति प्रोफेसर फारूक अली ने विश्वविद्यालय स्थित सोशल साइंस ब्लॉक परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया तथा इस दौरान उन्होंने केन्द्राधीक्षक को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। निरीक्षण के दौरान साइंस के डीन डॉ उदय अरविंद सीसीडीसी डॉ प्रोफेसर हरिश्चंद्र एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थें।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि