राष्ट्रनायक न्यूज।
नगरा (सारण)। प्रखण्ड मुख्यालय में शुक्रवार को शिक्षक नियोजन द्वितीय एवं तृतीय चक्र की काउंसिलिग में चयनित शिक्षक अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान गया। चयनित शिक्षक अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देने से पूर्व चयनित अभ्यर्थियों से पदस्थापन के लिए विद्यालयों का च्वाइस लेने के उपरांत नियोजन पत्र दिया गया। प्रखंड मुख्यालय में पंचायत के लिए अलग- अलग स्थल निर्धारित किया गया था। वहीं प्रखंड नियोजन ईकाई से 11 अभ्यर्थियों को बतौर प्रखंड शिक्षक प्रखंड नियोजन ईकाई द्वारा नियुक्ति पत्र दिया गया तथा पंचायत के अंतर्गत आठ शिक्षक अभियर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया गया। मौके पर प्रखण्ड प्रमुख अमरपति देवी, डीपीआरओ रबिन्द्र प्रसाद, बीडीओ प्रशान्त कुमार, बीईओ चंदेश्वर कामत, विजेंद्र कुमार विजय, राजेश कुमार सिंह, योगेन्द्र चौरसिया, रंजीत भक्त, लक्ष्मण पासवान, नागमणि प्रसाद आदि समेत अन्य कर्मी मौजूद थें।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी