संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। सारण जिला राष्ट्रीय जनता दल ने उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री तारकिशोर प्रसाद द्वारा सदन में पेश वित्तिय वर्ष 2022-23 बजट को झूठ का पुलिंदा बताया। राजद जिला अध्यक्ष सुनील राय के हवाले से जिला प्रवक्ता हरेलाल यादव ने कहा कि इस बजट में पूर्व की तरह ही घीसी पिटी बातों को ही दोहराया गया है। एनडीए सरकार को बिहार की जनता के समस्याओं से कोई लेनादेना नहीं है। राजद प्रवक्ता ने कहा कि ये बजट छात्रों किसानों नवजवानों और बिहार के बेरोजगारों को पूर्ण रूप से हतोत्साह व निराश करने वाला है। इस बजट में डबल इंजन वाली सरकार द्वारा बेहतर पढ़ाई, दवाई, कमाई, सुनवाई और करवाई की कोई व्यवस्था नहीं की गई है।बिहार में सत्रह वर्षों से नीतीश कुमार की अगुवाई वाली सरकार के उदासीनता और कुप्रबंधन के चलते बिहार के लाखों लोग आज भी बेहतर पढ़ाई ,कमाई और दवाई के लिए बिहार से बाहर पलायन करने को मजबूर हैं जो सरकार के लिए शर्म की बात है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा