विकास दुबे का एन्काउंटर : सड़क दुर्घटना के बाद पुलिस का पिस्टल छिनकर हमला करने की कोशिशि की, जवाबी कार्रवाई में मारा गया
अपराध का प्रयार्य एवं पुलिस के लिए सिर दर्द बना गैंगस्टर विकास दुबे को पुलिस ने कानपुर से 30 किलोमीटर दूर भौंती नाम की जगह पर मार गिराया है। पुलिस के मुताबिक उज्जैन से उसे सड़क के रास्ते लाया जा रहा था तभी काफिल में शामिल एक वाहन पलट गया, इसका फायदा उठाकर उसने पुलिस का पिस्टल छिनकर भागने एवं पुलिस पर हमला की कोशिश के दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसे मार गिराया है। बताया जा रहा है कि सुबह करीब 6:30 बजे यूपी एसटीएफ टीम के काफिले के साथ कानपुर लाया जा रहा था। तेज बारिश के कारण काफिले की एक कार पलट गयी। इस में विकास दूबे बैठा था। हादसे के बाद उसने पुलिस टीम पर पिस्टल छिनकर हमला करने की काशिष की। जवाबी कार्रवाई में वह बुरी तरह जख्मी हो गया। उसे दो गोली लगी। इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां उसे सुबह करीब 8 बजे मृत घोषित कर दिया गया है। विकास को गुरूवार को उज्जैप के महाकाल मंदर से गिरफ्तार किया गया था।
More Stories
भेल्दी में ननिहाल आये युवक का प्रेम प्रसंग में हत्या, 5 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया
तिहरे हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, दो युवक गिरफ्तार व हत्या में प्रयुक्त चाकू एवं खून से सने कपड़ा बरामद
सारण में धारदार हथियार से तीन लोगों की हत्या, एक महिला जख्मी, पुलिस महकमें में खलबली, ग्रामीणों दहशत