- चोरी का 01 स्कॉर्पियो, 02 मोबाइल एवं 50 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया ।
राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले नट गिरोह किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं। प्राप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई हेतु पुलिस अधीक्षक, संतोष कुमार के निर्देशानुसार थानाध्यक्ष सोनपुर थाना एवं थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारियों के द्वारा सघन वाहन चेकिंग लगाया गया। इसी क्रम में एक सफेद रंग के स्कॉर्पियो वाहन द्वारा भागने का प्रयास किया गया, जिसका पीछा करते हुए स्कॉर्पियो वाहन से दो अपराधकर्मी जिसमें पटना के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के चामु अली के पुत्र मो0 अजीम तथा दूसरा सारण जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के लाल बाजार के स्व० जलेश्वर नट का पुत्र शंकर नट को चोरी किए गए 01 स्कॉर्पियो एवं 02 मोबाइल तथा 50 लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में सोनपुर थाना कांड संख्या 159/ 2022 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। वहीं पुलिस अधिकक्ष ने बताया कि गिरफ्तार अपराधकर्मियों द्वारा विभिन्न घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की गई है। गिरफ्तार अपराधकर्मियों के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर अन्य अपराधकर्मियों एवं लूट, चोरी और ठगी किये गये वस्तुओं के संदर्भ में गिरफ्तारी एवं बरामगी हेतु कार्रवाई की जा रही है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा