मृत्युंजय तिवारी। राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। अमनौर विधानसभा की पूर्व प्रत्याशी तथा 2016 में जिला परिषद् चुनाव में 2016 एवं 2021 में जिला परिषद् अमनौर भाग- 03 से लगातार दूसरी बार चुनाव में उपविजेता रहने वाली नेत्री पूनम राय ने अपने हिम्मत और हौसले को नयी उड़ान देते हुए पटना के बिहार इंस्टीट्यूट ऑफ लां में तीन वर्षीय कोर्स यानी एलएलबी में अपना नामांकन कराया है। उन्होंने बताया कि सर्वप्रथम मैने ही सारण जिले के अमनौर प्रखंड के अरना कोठी में केन्द्रीय विश्वविद्यालय खोलने और महिलाओं को लोकसभा और विधानसभाओं में भागीदारी सुनिश्चित करने विधयक जिसमे 33 प्रतिशत महिला आरक्षण विधेयक लागू करने की मांग करते हुए लगातार आंदोलन करती रही है। राजनीति से वकालत के क्षेत्र में जाने के सवाल पर उनका कहना है भारतीय कानून की बारिकियों की और अच्छी तरह जानकारी और डिग्री लेकर गरीब और असहाय लोगों को और मजबूती से मदद करना ही उनका एकमात्र उद्देश्य है। उन गरीब, बेसहारा और कमजोर खासकर महिलाओं को मुफ्त में मुकदमा लड़कर न्याय दिलाना मेरी प्राथमिकी है। राजनीति के विषय में उनकी सोच है की आमतौर पर नेता एक- दो चुनाव हारकर चुनाव लड़ना छोड़ देते हैं, लेकिन चुनावी हार को सबक और सफलता के लिए अपनी कमजोरी को ढ़ाल बनाया जा सकता है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी