पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। विश्व कल्याण हेतु होने वाले 24 घंटे के अखण्ड अष्टयाम की शुरुआत मंगलवार को कलशयात्रा से शुरू हुई। मशरक प्रखण्ड के लखनपुर गांव में 24 घंटे के अखण्ड अष्टयाम से पूर्व कलशयात्रा में जल हेतु हाँथो में कलश लिए सैकड़ो महिलाओ व पुरुषों ने लखनपुर गांव से हमीनपुर मरवा कृतपुरा फैजुल्लाहपुर होते हुए नारायणी तट सत्तरधाट पहुच बिधिवत गंगा पूजन कर जल ग्रहण किए जहां आचार्य श्री धीरज तिवारी जी ने बैदिक मंत्रोचार से बिधि विधान से जल बोझी सम्पन्न करवाया। यजमान उमेश राय और पत्नी राधिका देवी ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच जल बोझी सम्पन्न कराकर यज्ञ मंडप में आकर 24 घंटे का अखंड अष्टयाम की शुरुआत कराया। मौके पर कामेश्वर राय, मुन्नीलाल राय,शम्भू कुमार, राजेश कुमार ,लखन बाबू, उत्कर्ष कुमार के साथ अन्य गण्यमान उपस्थिति रहे। मौके पर जय श्री राम एवं हर हर महादेव के जयघोष से गांव में भक्ति का माहौल हो गया है।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन