राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण्)। जिलाधिकारी सारण एवं पुलिस अधीक्षक सारण के निर्देशानुसार अवैध बालू के भंडारण के विरुद्ध सदर अनुमंडल एवं सोनपुर अनुमंडल अंतर्गत गठित धावा दल, जिसमे अनुमंडल पदाधिकारी सदर/सोनपुर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर/सोनपुर, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी, मोटरयान निरीक्षक, अंचलाधिकारी गड़खा, थानाध्यक्ष अवतार नगर/दिघवारा /डोरीगंज के द्वारा 150 पुलिस बल के साथ अवतार नगर थाना अंतर्गत ग्राम सांठा के विपरीत नदी किनारे भंडारित 43,94,257(43 लाख 94 हजार 257) रुपया मूल्य का 107177 Cft अवैध बालू एवं डोरीगंज थाना अंतर्गत डुमरी में 30,55,525 (30 लाख 55 हजार 525) रुपया मूल्य का 74525 Cft अवैध बालू जप्त किया गया। इस प्रकार अवैध बालू के भंडारण के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए कुल 74,49,872 (74 लाख 49 हजार 872)रुपया मूल्य का 181702 Cft अवैध बालू जप्त किया गया। इस संदर्भ में डोरिगंज और अवतारनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कारवाई की जा रही है।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन