राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण्)। जिलाधिकारी सारण एवं पुलिस अधीक्षक सारण के निर्देशानुसार अवैध बालू के भंडारण के विरुद्ध सदर अनुमंडल एवं सोनपुर अनुमंडल अंतर्गत गठित धावा दल, जिसमे अनुमंडल पदाधिकारी सदर/सोनपुर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर/सोनपुर, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी, मोटरयान निरीक्षक, अंचलाधिकारी गड़खा, थानाध्यक्ष अवतार नगर/दिघवारा /डोरीगंज के द्वारा 150 पुलिस बल के साथ अवतार नगर थाना अंतर्गत ग्राम सांठा के विपरीत नदी किनारे भंडारित 43,94,257(43 लाख 94 हजार 257) रुपया मूल्य का 107177 Cft अवैध बालू एवं डोरीगंज थाना अंतर्गत डुमरी में 30,55,525 (30 लाख 55 हजार 525) रुपया मूल्य का 74525 Cft अवैध बालू जप्त किया गया। इस प्रकार अवैध बालू के भंडारण के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए कुल 74,49,872 (74 लाख 49 हजार 872)रुपया मूल्य का 181702 Cft अवैध बालू जप्त किया गया। इस संदर्भ में डोरिगंज और अवतारनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कारवाई की जा रही है।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम