राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा (सारण)। स्वयंसेवी संस्था जानकी एजुकेशनल एंड सोशल ट्रस्ट के तत्वावधान में नगर पंचायत एकमा बाजार के वार्ड संख्या चार में स्थित न्यू लाइफ क्लिनिक के सभागार में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच व दवा वितरण शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान शिविर में मधुमेह, रक्तचाप, रक्त अल्पता, यूरिक एसिड, पेट, हड्डी व आंख के अलावा मौसमी बीमारियों की जांच की गई। जांच के बाद बीमार लोगों को नि:शुल्क दवाएं उपलब्ध करायी गयी। शिविर में 60 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। बताया जाता है कि शिविर में पहुंचे रोगियों की जांच डॉ. सत्यदेव प्रसाद यादव, डॉ. राजीव कुमार, डॉ. संतोष कुमार, डॉ. शैलेश कुमार, डॉ. पंकज कुमार, डॉ. केडी यादव, डॉ रवीन्द्र कुमार व विकास भारती ने किया। इस दौरान चिकित्सकों ने लोगों को स्वास्थ्य रहने के आवश्यक परामर्श दिया। शिविर के संचालन में डॉ. दिलीप कुमार प्रसाद, रणजीत कुमार सिंह, ईश्वर दयाल सिंह, कुमार ऋषिकेश सिंह, प्रमोद कुमार मिश्र, धनन्जय कुमार आदि का सराहनीय सहयोग रहा।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम