राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा (सारण)। एकमा पुलिस ने विभिन्न क्षेत्रों में छापेमारी कर साढ़े तेरह लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया है। पुलिस ने इस दौरान छह आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार के निर्देश पर थानाध्यक्ष देव कुमार तिवारी ने एकमा गांव में छापेमारी कर साढ़े तेरह लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया। पुलिस ने मौके से धंधेबाज एकमा गांव निवासी दीपक कुमार महाराज को गिरफ्तार कर लिया। तत्पश्चात पुलिस ने एकारी गांव में छापेमारी कर शराब कांड के फरार आरोपित कृष्ण प्रताप सिंह उर्फ केपी को गिरफ्तार कर लिया। उधर पुलिस ने शराब पीकर अनावश्यक रूप से बाजार में हंगामा कर रहे गंजपर नंदपुर गांव के बलिराम यादव, भरहोपुर मठिया गांव के राजेश कुमार यादव, मांझी थाना क्षेत्र के छोटका महम्मदपुर गांव के राजु कुमार शर्मा व छपरा शहर के श्यामचक मुहल्ले के ललन चौहान को गिरफ्तार कर चिकित्सीय परीक्षण कराने के बाद जेल भेज दिया है।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम