नीरज शर्मा। राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। प्रखंड के भटगाईं पंचायत के श्री बालाजी नगर में स्थित श्रीनाथ बालाजी मंदिर के स्थापना के 12 वें वार्षिकोत्सव के अवसर पर महायज्ञ के शुरुआत के पहले दिन भव्य कलश यात्रा निकाली गई जिसमें क्षेत्र भर के महिलाओं युवतियों एवं अन्य श्रद्धालु भक्तजनों ने भाग लिया। मंदिर के स्थापना दिवस के अवसर पर प्रत्येक वर्ष होने वाले इस महायज्ञ के पहले दिन आयोजित कलश यात्रा का शुभारंभ जन अधिकार पार्टी के प्रदेश सचिव एवं सारण जिले से एमएलसी प्रत्याशी संजय कुमार सिंह ने फीता काटकर किया। द्घाटन के मौके पर उन्होंने कहा कि बाल्यकाल से ही मेरी शिक्षा दीक्षा के साथ-साथ मेरे जीवन का अधिकांश समय श्री बालाजी के क्षेत्र के इर्द-गिर्द ही गुजरा है और आज जब मैं अपनी मातृभूमि के लिए कुछ करने का जज्बा लेकर अपने क्षेत्र में आया हूं ऐसे में यहां पर भी श्री बालाजी का मंदिर देखकर मन प्रफुल्लित हो गया।
मंदिर के संस्थापक श्रीनाथ सिंह ने मंदिर की स्थापना के विषय में बताया कि एक बार वह श्री बालाजी के दर्शन करने तिरुपति गए थे और और वहां से वापस आकर उन्हें अपने क्षेत्र में श्री बालाजी के मंदिर स्थापित करने की प्रेरणा मिली। मंदिर परिसर में संचालित गुरुकुल के बटुको एवं आचार्यों ने भी कलश यात्रा में भाग लिया और भक्ति भाव में विभोर होकर श्री बालाजी का कीर्तन करते हुए कलश यात्रा के साथ साथ नगर भ्रमण किया। मौके पर महायज्ञ संचालन समिति के सभी सदस्यों के साथ-साथ आसपास के ग्रामीण एवं सैकड़ों की संख्या में क्षेत्र भर से आए हुए श्रद्धालु उपस्थित थे.


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा