संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। बिहार दिवस 2022 के अवसर पर जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रखंड स्तर पर बीईओ इन्द्रकांत सिंह की देख रेख में शुक्रवार को प्रखंड स्तरीय प्रतिभागियों का चयन किया गया। प्रतियोगिता का आयोजन मध्य विद्यालय बनियापुर बालक में किया गया। जहाँ दो दर्जन से अधिक मध्य विद्यालय के पांच दर्जन छात्र/ छात्राओं ने भाग लिया। इस दौरान अलग-अलग विधाओं में अव्वल प्रदर्शन करने वाले छात्र/ छात्राओं का चयन किया गया।जिसके अंतर्गत क्विज प्रतियोगिता के बालक वर्ग में मध्य विद्यालय भिठ्ठी शहाबुदीन के आठवीं कक्षा के छात्र आशुतोष कुमार एवं बालिका वर्ग में मध्य विद्यालय रामधनाव के आठवीं वर्ग की छात्रा आरती कुमारी का चयन किया गया। वही सुगम संगीत में उत्क्रमित मध्य विद्यालय खबसी के संजीत कुमार एवं बालिका वर्ग में नगमा खातून का चयन किया। जबकि भाषण के लिये मध्य विद्यालय भिठ्ठी शहाबुदीन के आशुतोष कुमार, रंगोली के लिये मध्य विद्यालय राम धनाव के रिंकू कुमारी, चित्रांकन के लिये मध्य विद्यालय सहाजितपुर के तन्नू कुमारी का चयन किया गया। सभी प्रतिभागियों को सूचीबद्ध कर बीईओ ने डीपीओ समग्र शिक्षा को पत्र प्रेषित किया है। मालूम हो प्रखंड स्तर पर अलग- अलग विधाओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र/ छात्रा जिला स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होंगे। वही जो छात्र/छात्रा जिलास्तरीय प्रतियोगिता में बेहतर करेंगे। उन्हें 22 मार्च को बिहार दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होने का मौका मिलेगा।मौके पर बीईओ इन्द्रकांत सिंह, बीआरपी सतेंद्र मिश्रा, एचएम उदय सिंह, रामाधार कुमार, मनोज प्रसाद, त्रिपुरारी सिंह सहित सभी संकुल संचालक उपस्थित थें।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा