संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। प्रखंड के कन्या मध्य विद्यालय बनियापुर में कार्यरत एचएम सह डीडीओ मो. जलालुदीन के पुत्र रेयाज अहमद बिगत एक सप्ताह से यूक्रेन में फंसा हुआ था। जो शुक्रवार को सकुशल अपने घर पहुँच गए। जिसके बाद परिजनों सहित ग्रामीणों में खुशी की लहर है। रेयाज यूक्रेन में रहकर एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे थे। मगर रूस -यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध को लेकर शिक्षक पुत्र फंस गए थे। जिसको लेकर परिवार में भय और चिंता का माहौल कायम हो गया था। शिक्षक पुत्र के घर पहुँचने की सूचना पर परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष समरेंद्र बहादुर सिंह, सचिव संजय राय,प्रखंड अध्यक्ष विनोद राय, शिक्षक नेता इंद्रजीत महतो, फिरोज इकबाल, अरविंद कुमार सहित दर्जनों शिक्षक डीडीओ जलालुदीन के घर पहुँच फूल- माला पहनाकर उनके पुत्र का स्वागत किया। साथ ही मुँह मीठा कराकर आशीष प्रदान किया।इधर पुत्र की सकुशल घर वापसी पर परिजनों और शिक्षकों ने सरकार और प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया है। मालूम हो कि डीडीओ जलालुदीन मूलतः बनियापुर के सीमावर्ती मढ़ौरा प्रखंड के नरहरपुर गांव निवासी है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा