बैठक में नामांकन अभियान की हुई समीक्षा, पाँच हजार छात्र छात्राओं के नामांकन का है मामला
सुभाष प्रसाद। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
पानापुर (सारण)। बीआरसी के प्रांगण में बीआरपी कांता राम की अध्यक्षता में संकुल समन्वयकों एवं शिक्षा स्वयंसेवको की एक बैठक हुई ।इस बैठक में अनामांकित एवं छिजीत बच्चों के नामांकन के लिए गत 1 जुलाई से 15 जुलाई तक चलनेवाले नामांकन पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत अबतक किये गए नामांकन की समीक्षा की गयी । शिक्षा सेवकों एवं संकुल समन्वयको द्वारा बताया गया कि अबतक कुल 1598 बच्चों का नामांकन किया जा चुका है। बीआरपी कांता राम ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण काफी संख्या में अप्रवासी मजदूर एवं उनके बच्चे वापस घर लौटे है ।ऐसे में इन मजदूरों के बच्चों का स्कूल में नामांकन के लिए यह विशेष अभियान चलाया जा रहा है ।नामांकन प्रक्रिया की धीमी रफ्तार पर अफसोस जताते हुए उन्होंने कहा कि प्रखंड में पांच हजार बच्चों के नामांकन का लक्ष्य है जिसे 15 जुलाई तक हर हाल में पूरा करना है ।बैठक में केआरपी संदीप कुमार ,रमेश मिश्र , शिवकुमार राम ,नवल किशोर राय ,सुभाष प्रसाद ,रजिया खातून ,रौशन तारा ,महम्मद सलामुद्दीन आदि शामिल थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा