एमडीएम का चावल पाकर अभिभावकों ने किया खुशी का इजहार
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
जलालपुर (सारण)। प्रखंड क्षेत्र के विद्यालयों में छात्र छात्राओं के बीच एमडीएम का चावल का वितरण शुरू किया गया| चावल लेने के लिए छात्र छात्राओं के अभिभावकों को बुलाया गया था।चावल प्राप्त कर अभिभावकों ने खुशी का इजहार किया तथा सरकार को धन्यवाद दिया।उत्क्रमित मध्य विद्यालय साधपुर बल्ली में एमडीएम का चावल वितरण कराते हुए प्रखंड एमडीएम बीआरपी प्रमोद कुमार सिंह ने कहा कि कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों को 8 किलो चावल तथा कक्षा 6 से 8 तक मे पढ़ने वाले छात्र छात्राओं के अभिभावकों को 12 किलो चावल दिया जाना है। वही एक से पांच तक के छात्र-छात्राओं के खातो में 397 तथा 6 से 8 तक के छात्र-छात्राओं के खातों में 596 रू वि शि समिति द्वारा डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित करना है।उन्होंने बताया कि 4 मई से 31 जुलाई तक 80 दिनों के कार्य दिवस का एमडीएम का चावल छात्र-छात्राओं को दिया जा रहा है। एमडीएम के चावल वितरण में सोशल डिस्टेंसिंग करने तथा अभिभावकों को मास्क पहनकर आने के लिए बताया गया है और इसका पूरा पूरी तरह पालन भी किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सभी विद्यालयों के प्रधानों को निर्देश दिया गया है वे यथाशीघ्र चावल का वितरण कर बीआरसी कार्यालय को रिपोर्ट करेंगे। इसके पहले विद्यालय प्रधानों को चावल वितरण पंजी का संधारण प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा किया गया। वरीय शिक्षक मणीन्द्र कुमार पांडेय ने बताया कि एमडीएम चावल वितरण पूरी तरह पारदर्शिता के साथ किया जा रहा है। चावल वितरण के प्रथम दिवस मध्य विद्यालय टरवां पोझियां उत्क्रमित मध्य विद्यालय मंगोलापुर मठिया ,मध्य विद्यालय भटकेसरी, मध्य विद्यालय संवरी मठ उत्क्रमित मध्य विद्यालय जलालपुर सहित कई अन्य विद्यालयों में भी विधिवत चावल वितरण शुरु किया गया। मौके पर समन्वयक मनीष कुमार, हरि नारायण सिंह, प्रभुनाथ पंडित ,राजेश कुमार, उमेश कुमार सिंह, अखिलेश्वर कुमार पांडेय, मिंटू प्रसाद, धीरज तिवारी ,अविनाश तिवारी, चंद्र शेखर पांडेय, विजय कुमार साह, सुधा देवी, वंदना कुमारी उपस्थित थें।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा