हत्या मामले में विकासशील इंसान पार्टी के प्रदेश सचिव ने पीड़ित परिवार से मिल दिया हर संभव मदद का आश्वाशन
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
बनियापुर (सारण)। गत बुधवार की रात्रि बनियापुर थाना क्षेत्र के पुछरी बाजार पर बाइक सवार अपराधियों ने गल्ला व्यवसायी 35 वर्षीय शिवनाथ गुप्ता की गोली मारकर हत्या कर दी थी।जिस मामले को लेकर शनिवार को विकासशील इंसान पार्टी के अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव श्रवण कुमार ने पीड़ित परिवार से मिल कर ढांढस बंधाते हुए हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वाशन दिया।वही प्रदेश सचिव ने जिले में बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार लॉ-आन-ऑर्डर को बहाल रखने में बुरी तरह से विफल है।अपराधियों में पुलिस प्रशासन का भय समाप्त हो गया है।जिसकी वजह से अपराधी बेलगाम हो गए है।जिसके फलस्वरूप आये दिन सूबे के किसी न किसी हिस्से में हत्या,लूट,बलात्कार जैसी घटनाएं होना आम बात हो गई है।वही घटना के तीन दिन बाद भी किसी भी अपराधी की गिरफ्तारी नही होने को लेकर प्रदेश सचिव ने स्थानीय प्रशासन के गतिविधियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि अब तक प्रशासन केवल हवा में हाथ पैर मारते हुए नजर आ रही है।धरातल पर कोई ठोस कारवाई नही होने से जनता में आक्रोश व्याप्त है।मौके पर बेदौली पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रविन्द्र राम,नवल किशोर सिंह, विक्रम चौधरी, धर्मेन्द्र बैठा, विवेकानंद गिरी,अशोक सिंह कुशवाहा, मुज्जमिल हुसैन दर्जनों लोग उपस्थित थें।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा