संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। जान मारने की नीयत से साजिश के तहत ट्रक से रौंद कर गंभीर रूप से जख्मी करने का आरोप लगाते हुए बनियापुर थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जिसमे एक अज्ञात दस चक्का ट्रक के चालक, ट्रक मालिक एवं अन्य को नामजद किया गया है। मामला थाना क्षेत्र के भकुरा भिठ्ठी बाजार के समीप का है। दर्ज प्राथमिकी में इसुआपुर थाना क्षेत्र के सतासी गांव निवासी रूपेश कुमार सिंह ने बताया है कि मेरे बड़े भाई युगेश कुमार सिंह उर्फ योगेंद्र सिंह भकुरा भिठ्ठी बाजार के समीप चाय पीकर पेट्रोल पंप की ओर जा रहे थे। तभी उतर से आ रही एक ट्रक पेट्रोल पंप में प्रवेश किया।तथा एक साजिश के तहत मेरे भाई को रौंद कर भागने लगा। जहाँ उपस्थित लोगों द्वारा ट्रक को खदेड़ने का प्रयास किया गया।मगर ट्रक चालक ट्रक लेकर भागने में सफल रहा।इस दौरान उपस्थित लोगों ने जख्मी हालत में मेरे भाई को पीएचसी इशुआपुर ले गए। जहाँ गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिकी उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया गया। जहाँ एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।जख्मी का बायां पैर और दाहिने हाथ में गंभीर चोट की बात बताई जा रही है। घटना चार दिन पूर्व की बताई गई है। प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की अनुसंधान में जुटी है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा