संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। फाइनेंस कंपनी का एडभाइजर बताकर अज्ञात व्यक्ति ने खाताधारक को अपने झांसे में लेकर खाते से 47 हजार रुपये की फर्जी निकासी कर ली। जिस मामले में बनियापुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जिसमें अज्ञात नंबर के धारक को नामजद किया गया है। दर्ज प्राथमिकी में बनियापुर थाना क्षेत्र के भूमिहारा गांव निवासी देवेन्द्र कुमार सिंह ने बताया है कि मेरा खाता बनियापुर स्थित बंधन बैंक कन्हौली संग्राम में है। पूर्व में मैंने एक कार ली थी। जिसका क़िस्त इसी खाते से प्रति महीने कटता है। इस बीच एक अज्ञात नंबर से फोन आया।फोन करने वाले व्यक्ति ने अपने को फाइनेंस कंपनी का एडभाइजर बताते हुए बोला कि आपके खाते से किस्त नहीं कट रही है। हालांकि इस बावत मेरे द्वारा खाते की जानकारी लेने के लिये बैंक के शाखा प्रबंधक के पास फोन भी किया गया। मगर उनके द्वारा कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दिया गया। इस बीच फोन करने वाले व्यक्ति ने मुझे झांसे में लेकर ओटीपी प्राप्त कर मेरे खाते से चार अलग- अलग किस्तों में 47 हजार रुपये की फर्जी निकासी कर ली गई।प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच- पड़ताल में जुटी है।मालूम हो कि हाल के दिनों में बढ़ती साइबर क्राइम की घटनाओं को लेकर खाताधारक अपनी जमापूंजी को लेकर चिंतित दिख रहे है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा