नित्यानंद। राष्ट्रनायक न्यूज।
दरियापुर (सारण)। प्रखण्ड मुख्यालय व बीआरसी कार्यालय के समक्ष सैकड़ो की संख्या में रसोईयां ने एक दिवसीय धरणा प्रदर्शन किया साथ ही सरकार विरोधी नारेबाजी भी की राष्ट्रीय मध्याह्न भोजन रसोईयां फ्रंट के बैनर तले सैकड़ो की संख्या में रसोईयां झाड़ू लेकर प्रदर्शन किया इनके प्रमुख मांग यह है कि प्रतिमाह दस हजार रुपया मानदेय तय हो जिससे हम रसोईयां सम्मानित जीवन यापन कर सके और प्रधानमन्त्री पोषण योजना में ठीकेदारी प्रथा बंद किया जाये इस अवसर पर महासचिव राम कृपाल,कृष्णा साह, नवल किशोर सिंह,सुमित्रा देवी,उर्मिला देवी,प्रभा देवी,सुरेश राय तथा अशरफ पंडित सहित अन्य शामिल हुए


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम