राष्ट्रनायक न्यूज।
दरियापुर (सारण)। 12 मार्च को होटल इंद्रलोक, छपरा में सारण प्रमंडल अंर्तगत सारण, सिवान एवं गोपालगंज जिले के वित एवं लेखा संबंधित पदाधिकारियों/कर्मियों का एक दिवसीय कार्याशाला का आयोजन किया गया। जिसमें डाॅ0 सरोज सिंह, क्षेत्रीय अपर निदेश, स्वा0 सेवायें, सारण प्रमंडल, छपरा, संतोष कु0 सिंह प्रमंडलीय आशा समन्वयक सह क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधक आर0पी0एम0यू0 सारण प्रमंडल छपरा, श्री मनोज कुमार, क्षेत्रीय लेखा प्रबंधक आर0पी0एम0यू0 सारण प्रमंडल छपरा, श्री संदीप कुमार ओझा, प्रभारी जिला लेखा प्रबंधक सारण, श्री रंधीर कुमार, जिला लेखा प्रबंधक सिवान, श्री नवीन कुमार, जिला लेखा प्रबंधक गोपालगंज, श्री किंगसुक, ICICI बैंक के प्रतिनिधि एवं सारण प्रमंडल अंतर्गत सभी ब्लाॅक के सभी प्रखंड लेखा प्रबंधक मौजूद थे।
सर्वप्रथम डाॅ0 सरोज सिंह, क्षेत्रीय अपर निदेशक, सारण द्वारा सभी उपस्थित प्रतिभागियों का स्वागत किया गया, जिसके उपरांत श्री मनोज कुमार, क्षेत्रीय लेखा प्रबंधक, सारण द्वारा पी0पी0टी0 के माध्यम से बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारीयों एवं कर्मियों को वित एवं लेखा से संबंधित अद्यतन जैसे, Tally में प्रविष्टि, Books of Accounts को अद्यतन करना, EPF की कटौती एवं समय पर Deposit अन्यथा भारी विलम्ब शुल्क देना पड़ सकता हैए पंद्रह हजार रू0 तक या उससे कम पाने वाले कर्मियों का निश्चित रूप से UAN Generate कर अंशदान करना, GST & TDS की कटौती एवं समय पर Filing तथा Expenditure को बढ़ाने इत्यादी से संबंधित जानकारी के उपरांत श्री किंगसुक मजुमदार एवं सौरभ कुमार, ICICI बैंक के प्रतिनिधि के द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत सभी तरह का भुगतान SNA/N-FAMS के माध्यम से कैसे किया जाना है से संबंधित विस्तृत ICICI बैंक के Portal के माध्यम से स्पअम जानकरी दी गई।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा