संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। सोमवार से प्रखंड के ग्यारह संकुल संसाधन केंद्रों पर संकुल संचालक की देखरेख में पारदर्शी तरीके से वर्ग पांचवी और आठवीं की उतर पुस्तिकाओं का वर्षीय मूल्यांकन प्रारंभ हुई। मूल्यांकन कार्य 14-17 मार्च तक चलेगा। जहाँ ससमय मूल्यांकन कार्य पूर्ण करने के लिये 80 छात्रों पर एक शिक्षक को प्रतिनियुक्त किया गया है। एचएम सच्चिदानंद शर्मा ने बताया कि 30 मार्च को विद्यालय स्तर पर अभिभावकों की उपस्थिति में पांचवी और आठवीं के छात्र/ छात्राओं के बीच प्रगति पत्रक का वितरण किया जाएगा। मालूम हो कि गत 07 से 10 अप्रैल के बीच प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में पांचवी और आठवीं की परीक्षा संपन्न हुई थी। वही वर्ग 01 से चार तथा 06 से सातवीं वर्ग के छात्र/ छात्राओं की वार्षिक परीक्षा 25 से 29 मार्च तक कि अवधि में आयोजित की जाएगी।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा