पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। प्रखंड के विभिन्न सरकारी विद्यालयों में कार्यरत सरकारी शिक्षक को छपरा में शिक्षा में नवाचार थीम पे आधारित शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना निशांत कुमार गुंजन, समग्र शिक्षा अभियान के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी राजन कुमार गिरी की भी गरिमामय उपस्थिति रही। अरबिंदो सोसाइटी द्वारा शिक्षकों से नवाचार हेतु सलाह की मांग की गयी थी ,जो देश स्तर पर शिक्षकों द्वारा भेजे सलाह में सर्वश्रेष्ठ चयन होने पे जिला स्कूल छपरा के प्रांगण में मंगलवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा सम्मान सह प्रशस्ति पत्र दिया गया। प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाले शिक्षकों में मुकुल कुमार सिंह, पिंटू रंजन, रत्नेश कुमार वर्मा, अनुपमा सिंह, विजेंद्र कुमार विजय, विकास कुमार विद्यार्थी आदि प्रमुख थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा