संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। आजादी के 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत मंगलवार को बनियापुर प्रखंड के हंसराजपुर एवं आसपास के गाँवो मे निर्माण कामगार श्रमिकों के बीच जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया।मौके पर उपस्थित प्रखंड श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी संतोष कुमार द्वारा बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई।साथ ही प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना, ई श्रम कार्ड, आयुष्मान कार्ड तथा विभाग द्वारा संचालित अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं पर भी विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।इस दौरान श्रम प्रवर्त्तन पदाधिकारी द्वारा बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में निबंधित कामगारो को निबंधन प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया।मौके पर दर्जनों कामगार एवं अन्य लोग उपस्थित थें।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा