राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। शहर के डॉ. पीएन सिंह डिग्री कॉलेज के शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारियों ने चार माह के बकाये वेतन का भुगतान होने पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया। कॉलेज कर्मचारियों ने होली मिलन समारोह में कविता पाठ के माध्यम से कहा कि कॉलेज के आंतरिक स्रोत से कॉलेज प्रशासन ने छह माह के बाद चार माह का वेतन का भुगतान कर होली में खुशी मनाने का अवसर प्रदान किया है। इस दौरान कॉलेज कर्मचारियों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर व अबीर गुलाल लगाकर खुशी प्रकट किया। इस मौके पर प्रो. विनय कुमार सिंह, डॉ. उमेश कुमार सिंह, डॉ. मुकुल सिंह, डॉ. विवेकानंद तिवारी, प्रो. सुमन पाठक, प्रो. अजय कुमार सिंह, डॉ. विनेश सिंह, प्रो. मनोज कुमार सिंह, प्रो.उदय कुमार सिंह, प्रो. त्रिलोकी नाथ उपाध्याय, प्रो. श्रीभगवान पांडेय, प्रो. प्रमोद कुमार सिंह, प्रो. निर्मला, प्रो. उमा, डॉ. संजय कुमार, डॉ. राकेश रंजन सिंह, राजीव कुमार शर्मा, रमाकांत सिंह, डॉ. राकेश कुमार सिंह, प्रो. नलिनी कुमार वर्मा, प्रो. इरशाद, डॉ. जौहर शाफियाबादी, प्रो. विजय कुमार सिंह, प्रो. सुधीर प्रताप सिंह, ओमप्रकाश सिंह आदि प्रमुख कॉलेज कर्मचारियों ने अपने विचार व्यक्त किया और नये सम्वत की बधाई दी।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा