राष्ट्रनायक न्यूज।
दिघवारा/सरण (मनिंद्र नाथ सिंह मुन्ना)। अभी बिहार में कई हाईवे का निर्माण चल रहा है,जिसमें एक जिला से दूसरे जिला की कनेक्टिविटी बेहतर हो रही है। इसके साथ-साथ कई हाईवे का निर्माण हो रहा है। जिस वजह से राजधानी पटना से अन्य जिलों की कनेक्टिविटी और भी बेहतर हो जाएगी। इसी बीच अब हाजीपुर से छपरा के बीच शानदार हाईवे का निर्माण किया जा रहा है। जिसका निर्माण बहुत तेजी से किया जा रहा है। अब जल्दी ही इसका निर्माण पूरा कर लिया जाएगा। उधर बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने कहा है कि हाजीपुर से छपरा एन एच19 जो कि हाजीपुर से छपरा को कनेक्ट करती है। इसके निर्माण में भी मैं जो भी बाधा जमीन अधिग्रहण के लिए आ रही थी। उसे दूर कर लिया गया है। वहीं दूसरी तरफ एजेंसी को पैसे से भी मदद की जा रही है। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि इस शानदार एन एच का निर्माण अगले वर्ष तक पूरा कर लिया जाएगा और इस पर फर्राटा भारती गाड़ियां देखने को मिलेंगी। दरअसल पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन सोमवार को विधान परिषद में केदार पांडेय के अर्थ सूचित प्रश्न का जवाब दे रहे थे। इसी दौरान ने उन्होंने इसकी जानकारी दी। उन्होंने यह भी कहा कि पटना हाजीपुर पुल का निर्माण प्रक्रिया भी 2024 सितंबर में पूरा हो जाएगा। इसके साथ-साथ उन्होंने यह भी जानकारी दी कि हाजीपुर से छपरा भाग में छपरा से झौआ तक 14 किलोमीटर का काम अभी फिलहाल पूरा कर लिया गया है। बाकी समस्या का समाधान करीब-करीब कर लिया गया है और इस शानदार हाईवे पर अगले साल यानी 2023 से गाड़ियां फर्राटा भरती नजर आने लगेगी।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा