जिलाधिकारी द्वारा सभी अनुमण्डल पदाधिकारियों को कंटेन्मेंट जोन में और अधिक सख्ती बरतने का दिया गया निर्देश
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। कोरोना वायरस संक्रमण के परिपे्रक्ष्य में सदर अस्पताल में लगे ज्तनमदंज मषीन एवं प्ळप्डै, पटना से पिछले 24 घंटे में लगभग 750 व्यक्तियों का रिपोर्ट जिले को प्राप्त हुआ है, जो विगत कई दिनों से IGIMS, पटना में कोरोना संक्रमित पाये जाने के फलस्वरूप उक्त संस्थान बंद होने के कारण Pending चला आ रहा था। उक्त 750 व्यक्तियों में से 705 व्यक्ति निगेटिव पाये गये हैं तथा 45 व्यक्ति पोजिटिव पाये गये हैं। पोजिटिव पाये गये अधिकांष व्यक्ति या तो पूर्व से कोरोना पोजिटिव मरीजों के सगे-संबंधी हैं अथवा जिला प्रषासन द्वारा घोषित Containment Zone के रहने वाले हैं। वर्तमान में जिले में कुल 63 Containment Zone Active हैं। जिले में प्रतिदिन 150 Sample की जाॅंच Truenat म’शीन से की जा रही है तथा लगभग 250 Sample, IGIMS,, पटना में इस जिले से भेजना प्रारंभ कर दिया गया है। जिलाधिकारी द्वारा लगातार स्थिति पर नजर रखते हुए सभी अनुमण्डल पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि Containment Zone में और अधिक सख्ती बरतते हुए सभी व्यापारिक गतिविधियों को बंद रखना सुनिश्चित करेंगे । साथ ही यह भी निर्देश दिया गया है कि उक्त जोन में रहने वाले सभी व्यक्ति घर में ही रहें, अन्यथा किसी भी प्रकार की लापरवाही बरतने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी। इसके अतिरिक्त सिविल सर्जन को सभी नये Containment Zone के हर घर से एक सैम्पल बीमार व्यक्ति अथवा 65 वर्ष से अधिक उम्र वाले बूढ़े-बुजुर्ग अथवा सर्दी-खांसी, जुकाम या बुखार से पीड़ित व्यक्ति का प्राप्त कर जाॅंच करने का निर्देश दिया गया है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा