वेयर हाउस में चल रहे इवीएम- वीवीपैट जाँच का जिलाधिकारी ने तीसरी बार किया निरीक्षण
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन और पुलिस अधीक्षक हर किषोर राय के द्वारा सदर प्रखंड छपरा के पास बनाये गये वेयर हाउस में चल रहे इवीएम- वीवीपैट की प्रथम स्तरीय जाँच का निरीक्षण किया गया। इवीएम-वीवीपैट की जाँच बेल (भारत इलेक्ट्राॅनिक्स लिमिटेड) के अभियंताओं के द्वारा की जा रही है। यहाँ पर अभियंताओं के द्वारा बताया गया कि अभी तक इवीएम के 4216 बीयू (वैलेटींग यूनिट) एवं 4441 सीयू (कंट्रोल यूनिट) की जाँच कर ली गयी है जबकि 63 वीवीपैट मशीन की भी जाँच की गयी है। अभियंताओं ने बताया कि अभी 2564 बीयू, 859 सीयू तथा 5657 वीवीपैट की जाँच की जानी शेष है। जाँच किये गये मशीनों में 123 बीयू, 348 सीयू तथा 07 वीवीपैट को खराब पाया गया जिसे रिजेक्ट कर अलग रखा गया है। जिलाधिकारी के द्वारा जाँच कार्य को सूचारु रुप से पूरी बारीकी के साथ संपन्न करा लेने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी के द्वारा ईवीएम/वीवीपैट गोदाम का आंतरिक निरीक्षण भी किया गया और पूर्व निर्मित ईवीएम एवं नव निर्मित वीवीपैट गोदाम में बिजली की खराब वायरिंग की मरम्मति तथा कुछ जगहों पर खराब लाईट को बदलने का निर्देश कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल (विधुत) को दिया गया। कार्यपालक अभियंता भवन को ईवीएम गोदाम के खिड़कियों के टूटे हुए काँच को बदलने तथा टूटे हुए प्लास्टर को ठीक कराने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि वेयर हाउस में जितने भी पदाधिकारी एवं कर्मी प्रतिनियुक्त हैं सभी मास्क लगाकर रहेंगे तथा सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करेंगे। यहाँ पर जिलाधिकारी ने मास्टर ट्रेनर के रुप में प्रतिनियुक्त कर्मियों से भी वार्ता कर स्थिति की जानकारी प्राप्त की। वेयर हाउस मे इवीएम-वीवीपैट के प्रथम स्तरीय जाँच के लिए अपर समाहर्ता डाॅ गगन को वरीय प्रभारी पदाधिकारी, निदेशक, डीआरडीए सुनिल कुमार पाण्डेय को नोडल पदाधिकारी तथा अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी उपेन्द्र कुमार यादव प्रभारी पदाधिकारी बनाया गया है जिनके देखरेख में जाँच कार्य चल रहा है। जिलाधिकारी के निरीक्षण के समय उप निर्वाचन पदाधिकारी रौशन अली एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थें।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा