शराब के नशे में धुत ट्रक चालक ने बस में मारी ठोकर, दर्जनों घायल
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
नगरा (सारण)। नगरा ओपी थाना क्षेत्र के अफौर वाहन ट्रेनिंग सेंटर के समीप रविवार की शाम ट्रक व बस की आमने सामने की टक्कर में बस में सवार दर्जनों लोग घायल हो गए।घायलों को स्थानीय लोगो के सहयोग से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगरा में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सक डॉ सत्य नरायन प्रसाद ने इलाज किया।उक्त घायल व्यक्ति खैरा थाना क्षेत्र के मानपुर गांव निवासी मो.सदिम साह का 30 वर्षीय पुत्र शमशाद साह, गौरा ओपी थाना क्षेत्र के भेटवालिया गांव निवासी 40 वर्षीय जमीला खातून, छोटा तेलपा गांव निवासी सचिलु महतो का 35 वर्षीय पुत्र सचिव महतो,मसरख गांव निवासी अकबर खान का 12 वर्षीय पुत्र महबूब खान,सैयदा खातून, जोन्हा खातून सहित एक अन्य तथा ट्रक चालक बासघाट गांव निवासी योगिंदर राय का 30 वर्षीय पुत्र रंजीत कुमार यादव शामिल है। घटना स्थल से प्राप्त जानकारी अनुसार ट्रक चालक नगरा के तरफ से शराब के नशे में धुत तेज रफ्तार में छपरा के तरफ जा रहा था तभी अपने साइड से छपरा की तरफ से जय माता दी बस आ रही थी। ट्रक ने गलत साइड में जाकर सामने से ठोकर मार दी जिससे बस में बैठे दर्जनों भर पैसिंजर को गम्भीर चोट आईं है,कुछ घयलो को स्थानीय लोग के सहयोग से छपरा ऑटो से इलाज के लिए भेज दिया। वहीं घटना की सूचना पाकर नगरा ओपी व खैरा थाना पुलिस ने घटना स्थल पर पहुचकर दोनों वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया।वहीं इस सबंध में ओपीध्यक्ष कुंज बिहारी राय ने बताया कि ट्रक चालक को हिरासत में लिया गया है जांच पड़ताल की जा रही है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा