नियोजित शिक्षकों का नहीं हो शोषण : रबिन्द्र कुमार सिंह
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। रविवार को बिहार पंचायत- नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ सारण की महत्वपूर्ण बैठक आर0डी0एम0डिग्री महाविद्याल नेवाजी टोला, छपरा के भवन में रबिन्द्र कुमार सिंह(जिलाध्यक्ष)की अध्यक्षता में एव रामानुज सिंह(जिला संयोजक) के संचालन में सारण जिला के नियोजित शिक्षकों के बहप्रतिक्षित स्याओं साथ ही जिला संघ/प्रखंड संघ के मजबूती पर उपस्थित संघीय सम्मानित पदाधिकारीगण से सीधा संवाद कर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से सरकार और शिक्षक आंदोलन में धोखा देनेवाले उम्मीदवार को हराने के लिये शिक्षको से संपर्क कर माहौल बनानी है। बैठक में आम शिकायत आयी कि हड़ताल अवधि का सामंजन ग्रीष्मावकास में नही की गई और नही अभी बिभाग से पत्र निर्गत हुई साथ ही नवप्रशिक्षित शिक्षको के प्रशिक्षित के वेतनमान में सेवा पुस्तिका के संधारण में भ्रष्टाचार पर जिला शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति की भूमिका सराहनीय नही रही है| इस आशय की लिखित सूचना संघ के माध्यम से जिला के समन्वय समिति के संयोजक को दी जाए और जिला शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के सभी घटक संघो की बैठक आहूत की जाय। बैठक में शिक्षको के समस्यायों के ससमय निदान हेतु एक कोर कमिटी के गठन की गई। बैठक में उपस्थित होकर संवाद करने में डॉ अशोक सिंह, विश्वजीत सिंह चन्देल, हरि मिश्र, संतोष सुधाकर, संजीव राय ,अशोक कुमार सिंह, हरेंद्र सिंह ,धर्मेंद्र सिंह कुशवाहा,नीरज कुमार सिंह,अरुण उपाध्याय , धर्मेंद्र कुमार राय , अशोक कुमार सिंह , जितेंद्र चौधरी सहित जिलासंघ एव प्रखंड के संघीय पदाधिकारी उपस्थित थे|


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा