रक्तदाता हैं सही मायने में समाज के नायक : आशीष रंजन
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। रक्तदाता ही सही मायने में समाज के नायक हैं, जो वैसे लोगों की जान बचाते हैं, जिन्हें खून की आवश्यकता होती है। उक्त बातें भारत स्काउट और गाइड सारण के एडवांस स्काउट शिक्षक आशीष रंजन ने सदर अस्पताल के ब्लड बैंक में आयोजित भाजपा युवा मोर्चा द्वारा रक्तदान शिविर में रक्तदान करते हुए रविवार को कही। उन्होंने कहा कि समाज सेवा के कई आयाम है, लेकिन न केवल समाज सेवा है, बल्कि सबसे बड़ा दान है । इस अवसर पर भारत स्काउट और गाइड सारण के जिला संगठन आयुक्त(स्काउट)आलोक रंजन ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण काल में भारत स्काउट गाइड की ओर से अस्पताल में पर्याप्त ब्लड की उपलब्धता सुनिश्चित करने में काफी महत्वपूर्ण योगदान रहा है। राज्य के अन्य जिलों की तुलना में इस जिले में ब्लड की उपलब्धता की स्थिति सबसे अच्छी है और यहां से आवश्यकता पड़ने पर राज्य के दूसरे अस्पतालों को भी ब्लड उपलब्ध कराया जा रहा है । इसमें स्काउट गाइड सहित सभी सामाजिक संगठन के सदस्यों का अहम योगदान है। वही संस्था के राष्ट्रपति पुस्कार से सम्मानित स्काउट सह एडवांस स्काउट शिक्षक अमन राज ने कहा कि रक्त दान करने से न केवल हम लोगों की जान बचाने में अपना योगदान करते हैं, बल्कि उस व्यक्ति के साथ खून का रिश्ता जोड़ लेते हैं। उन्होंने कहा कि रक्त दान करने से मनुष्य का स्वास्थ्य बेहतर होता है। इस कार्यक्रम में युवा समाज सेवी संजीव कुमार चौधरी और स्काउट सदस्य विशाल कुमार,करण कुमार और अन्य सदस्यों ने बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा