बाढ़ नियंत्रण अधिकारी की टीम ने परसा प्रखण्ड के दर्जनों बाढ़ ग्रस्त इलाके का दौरा कर किया निरीक्षण
विकास कुमार। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
परसा (सारण)। प्रतेक वर्ष कभी बाढ़ तो कभी सुखार से ग्रसित रहने वाले इलाके में शामिल परसा प्रखंड क्षेत्र के बलिगांव, बहलोलपुर, दिघरा, परसादी दियरा, आदि दर्जनों इलाकों को इस वर्ष बाढ़ से बचाव को लेकर पहले ही तैयारियां शुरू कर दी गई हैं जिससे बाढ़ से होने वाले नुकसान को बचाया जा सके अधिकारी की टीम ने गंडक क्षेत्र का दौरा किया व गंडक दियारा के कई गांवो में नदी के जलस्तर बढ़ने के साथ कई तटों पर कटाव व बाढ़ नियंत्रण को लेकर बाढ़ नियंत्रण कक्ष से नियुक्त सहायक अभियंता अनिल कुमार तथा कनीयअभियंता विनोद कुमार यादव ने शनिवार की शाम निरक्षण किया। सीओ राम भजन राम के साथ बाढ़ नियंत्रण टीम के सदस्यों ने बलिगावँ घाट से लेकर बहलोलपुर गावँ तक की नौका यात्रा करते हुए नदी के जल स्तर व कटाव का जायजा लिया। सीओ राम भजन राम ने बताया कि नदी के कटाव समीप स्थल स्थित गांव के लोगों को अलर्ट रहने की सलाह दी गई है। वहीं प्रशासनिक स्तर से कार्रवाई तेज करते हुए दियारा के शरण स्थलों पर समुचित संसाधन कार्य जारी है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा