त्रिलोकपुर पंचायत भवन पर डीलर के लूट-खसोट के विरुद्ध ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
गोपालगंज (उचकागांव)- प्रखंड के त्रिलोकपुर पंचायत भवन पर पंचायत के ग्रामीणों द्वारा डीलर बाबूराम सिंह के द्वारा किए जा रहे लूट-खसोट और अनियमितता के विरुद्ध जमकर प्रदर्शन किया गया। इस दौरान ग्रामीणों द्वारा डीलर के विरुद्ध कार्यवाही कराने के लिए मुखिया संतोष कुमार राजा को लिखित आवेदन भी सौंपा गया है। मामले में ग्रामीण बैजनाथ साह, सरिता देवी, संपत देवी, कृष्णा शर्मा, बलिराम शर्मा, उपेंद्र बैठा, सुग्रीम साह, अभिनंदन कुमार, मोहम्मद आसिफ रजा, छोटेलाल साह, जरीना खातून, शाहिद अली, उदय नारायण शर्मा सहित त्रिलोकपुर, जमसड़ी, साथी, राजापुर आदि गांव के सैकड़ों ग्रामीणों का कहना था कि खाद्य आपूर्ति विभाग के द्वारा डीलर बाबूराम सिंह के राशन दुकान पर ही पंचायत के प्रवासी मजदूरों का राशन आवंटित किया गया है। आवंटन के पश्चात डीलर द्वारा मई और जून माह के प्रवासी मजदूरों का राशन का उठाव भी कर लिया गया। परंतु आज तक एक भी प्रवासी मजदूर और गरीबों को डीलर द्वारा राशन नहीं दिया गया। इस दौरान काफी संख्या में कार्डधारी ग्रामीणों द्वारा आरोप लगाया गया कि डीलर द्वारा कार्ड में अंकित 20-22 यूनिट वाले कार्डधारियों को भी मात्र 8 यूनिट के नाम पर राशन का वितरण किया जाता है। वह भी प्रति यूनिट 5 किलो के स्थान पर 4 किलो राशन बांटा जाता है। वही अपने हक की मांग करने पर डीलर और डीलर के बेटों के द्वारा गाली-गलौज कर लाभुकों को भगा दिया जाता है।ग्रामीणों द्वारा डीलर के विरुद्ध अनाज की कालाबाजारी करने का भी आरोप लगाया गया। प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों द्वारा गली-गली में शोर है डीलर बाबूराम चोर है के भी नारे लगाए गए और मामले में कार्यवाही करने के लिए मौके पर उपस्थित मुखिया संतोष कुमार राजा, सरपंच संजीत मांझी और बीडीसी विशेश्वर सिंह को आवेदन सौंपकर विभाग के माध्यम से कार्यवाही कराने की मांग की गई।


More Stories
पाटलिपुत्र-छपरा पेसेंजर ट्रेन को रद्द करना जनहित के विपरीत
मुख्यमंत्री ने सारण जिले में चल रही विकासात्मक योजनाओं के संबंध में की समीक्षा बैठक
मुख्यमंत्री ने सारण जिले को 985 करोड़ रुपये की दी सौगात, 52 योजनाओं का किया उद्घाटन एवं शिलान्यास