कोरोना संकट: अप्रैल से जून तक गोपालगंज के मांझागढ़ में 16 मिले कोरोना के मरीज
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
गोपालगंज (मांझागढ़)- प्रखण्ड अंतर्गत सर्वप्रथम 29 अप्रैल को सफापुर पंचायत के कमनपुरा में एक कोरोना के पॉजिटीव मरीज मिला था जिस समय पूरे प्रखण्ड में सनसनी फैल गई दाना पुर गद्दी टोला कोइनी के ग्रामीणों ने बांस का बैलर लगा कर गांव को शील कर दिया था उसके बाद 18 मई को धर्म परसा में तीन भगवान पुर में दो केशोपुर में एक श्रीराम पुर में एक छव्ही तककी में एक छितौली मे एक केर वनिया में एक कुल 10 कोरोना के मरीज मिलने के बाद मांझागढ़ में तहलका मच गया लोग बचने के लिए सतर्क होने लगे उसके बाद 29 मई को प्रताप पुर गांव में एक कोरोना के मरीज मिलने की खबर मिलते ही गांव में सनसनी फैल गयी तथा अंचल पदाधिकारी के द्वारा गांव को शील भी किया गया उसके बाद 27 जून को मांझागढ़ बाजार के कपड़ा व्यवसाई और चप्पल व्यवसाई तथा भवानी गंज के एक युवक सहित तीन कोरोना के पॉजिटीव पाए जाने पर मांझागढ़ में सनसनी फैल गयी और बाजार में सनाटा छा गया फिर अंचला धिकारी और मांझागढ़ पुलिस के द्वारा किराना दुकान और दवा दुकान तथा सब्जी एवम कृषि यंत्र के दुकान को छोड़ अन्य दुकान को बंद करा दिया गया उसके बाद दो जुलाई की देर शाम मांझागढ़ के मड़वा टोला में एक कोरोना के पॉजिटीव एक युवक में पाए जाने के बाद इस गांव में सनसनी फैल गयी है ।इतना होने के बावजूद यहाँ के लोगो शत प्रतिशत सतर्क नही हो रहे है शिक्षित लोग आवश्यकता के अनुसार घर से बाहर निकलते समय मास्क लगा कर निकाल रहे है और समाज मे सोशल डिस्ट्रेनिंग का पालन करते हुए दो मीटर की दूरी बनाने में सक्षम दिख रहे है ।वही अशिक्षित वर्ग के लोग न सोशल डिस्ट्रेनिंग का पालन कर रहे है नही घर से बाहर मास्क लगा कर निकल रहे है । तथा शाम में बाजार में भीड़ भी लगाने से बाज नही आ रहे है । प्रसाशन तो लोगो के सोशल डिस्ट्रेनिंग का पालन करने और घर से बाहर मास्क लगा निकलने का संदेश तो दे रही है ।परन्तु बाजार में लग रहे भीड़ की नियंत्रण नही कर पा रही है नही मास्क लगाकर कर निकलने के लिए कड़ा रुख अपनाया जा रहा है जिसके चलते लोग बिना मास्क के बाजार में खुलेआम घूम रहे है । जिससे संक्रमण बढ़ने की संभावना बनी रहती है ।जिस तरह से कोरोना की पॉजिटीव रिपोर्ट मिल रहे है ।यह सोशल डिस्ट्रेनिंग का पालन नही होने का नतीजा है ।


More Stories
पाटलिपुत्र-छपरा पेसेंजर ट्रेन को रद्द करना जनहित के विपरीत
मुख्यमंत्री ने सारण जिले में चल रही विकासात्मक योजनाओं के संबंध में की समीक्षा बैठक
मुख्यमंत्री ने सारण जिले को 985 करोड़ रुपये की दी सौगात, 52 योजनाओं का किया उद्घाटन एवं शिलान्यास