साइबर क्राइम के बढ़ते ग्राफ से चिन्तित हो कर जदयू के जिलाध्यक्ष प्रमोद पटेल ने समस्त जनता से किया आग्रह
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
गोपालगंज (मांझागढ़)- जदयू के जिलाध्यक्ष प्रमोद पटेल ने जिले के समस्त जनता से आग्रह किया है कि साइबर क्राइम के अंजाम देने वाले आप लोगो के खाते से पैसे उड़ाने के चक्कर मे लगे हुए है एक अज्ञात लड़की के द्वारा किसी के नम्वर पर फोन किया जा रहा है और बोला जा रहा है मेरी जॉब हो गयी है ग़लती से आपका नम्वर डाल दिये है आपके नम्वर पर चार अंक के ओ पी टी नम्वर जाएगा बता दीजिए नही तो मेरी नौकरी चली जायेगी और ये कहकर रोने लगती है ऐसे झांसे में नही आये और नही ओ पी टी नम्वर बताए अगर भूले से भी ऐसे किये तो आपके खाते के पैसे गायब हो जायेगे । रोती लड़की हसने लगेगी और आप रोने लगेंगे इस लिए सतर्क रहना ही हमारी रक्षा है ।


More Stories
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू, बिहार से मैट्रिक या इंटरमीडिएट करने वाले युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में रिक्त पदों के 40 फीसद पदों पर हीं लागू होगा डोमिसाइल
बच्चे अपनी सफलता को अच्छे से सहेजें, अभिभावक बच्चों को अपना कैरियर चुनने में पूरी आजादी दें एवं जरूरी सहयोग करें : आयुक्त
सरस्वती पूजा के अवसर पर मांझी में हुआ क्विज प्रतियोगिता का आयोजन