लछवार गांव में क्लर्क की गोली मारकर हत्या मामले में चार अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
गोपालगंज (थावे)- स्थानीय थाने के लछवार गांव के सामने एक क्लर्क को गोली मारकर हत्या मामले में चार अज्ञात के विरुद प्राथमिकी दर्ज की गई है। फर्द बयान में मृतक के छोटे भाई अरुण कुमार ने आरोप लगाया है, की गुरुवार को मेरे बड़े भाई अजय कुमार फुलवरिया थाने के मंजिरवा खुर्द गांव से गोपालगंज के लिए सुबह आठ बजे घर से एक बाइक पर सवार होकर चले। और दूसरे बाइक पर मैं खुद पीछे पीछे आ रहा था। वे जैसे ही थावे थाने के लछवार गांव के मोड़ के पास ईट चिमनी भठा के पास पहुंचे। तो पीछे से एक उजला रंग के बुलेट पर सवार होकर दो अपराधी तथा दूसरे अपाची बाइक पर सवार दो अपराधी बिना रजिस्ट्रेशन नम्वर का आया। मेरे भाई के ऊपर अंधाधुंध गोली चलाने लगे। गोली लगने पर मेरा जमीन पर गिर गए। चारो अपराधी भाग गए। जिसको सामने आने पर हम चारों अपराधियों को चेहरा देखकर पहचान लेंगे। इसके वाद अपने भाई को उठाकर सदर अस्पताल लाए। जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। साथ ही बयान में कहा कि मेरा भाई से तीन दिनों से काफी परेशान थे। पूछने पर बताए की शिक्षा विभाग के अधिकारी एवं कुछ शिक्षक मुझ पर दबाव देकर गलत कार्य कराना चाहते है। मुझे विश्वास है कि मेरे साथ कोई अप्रिय घटना हो सकता है। इसके पूर्व में भी विभाग के एवम कुछ शिक्षकों के द्वारा झूठा मुकदमा कराया गया था। जिसमे न्यायालय द्वारा मेरा भाई बरी हो गया था। जिसको लेकर मृतक के भाई अरुण कुमार के फर्द बयान पर चार अज्ञात के विरुद प्राथमिकी दर्ज की गई है। थानाध्यक्ष विशाल आंनद ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है अपराधियों की सीसीटीवी फुटेज से पहचान कर जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि पुलिस कई विन्दुओं पर जांच पड़ताल कर रही है। पुलिस की नजर शिक्षा माफिया पर भी है।


More Stories
छपरा में दोहरा हत्याकांड: गोदरेज शोरूम के संचालक अमरेन्द्र सिंह व उनके चचेरे भाई को गोली मारकर हत्या
सारण के जलालपुर में डबल मर्डर, रोड के किनारे फेंका शव, जांच में जुटी पुलिस
मांझी पुलिस ने बरामद किया अंग्रेजी शराब