राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। आसन्न पंचायत निकाय एमएलसी के चुनाव में भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी राजद उम्मीदवार सुधांशु रंजन को समर्थन देगी। पार्टी के एक एक कार्यकर्ता महागठबंधन समर्थित राजद उम्मीदवार को विजयी बनाने के लिये भरपूर प्रयास करेंगे। उक्त बातें परिसदन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में राज्य मंडल के सचिव अहमद अली एवं माझी विधायक सत्येंद्र यादव ने ने कही। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी हमेशा धर्मनिरपेक्ष दलों के पक्ष में खडी़ रही है। हम वैसे किसी भी उम्मीदवार का समर्थन नहीं कर सकते जिनका जुडा़व प्रत्यक्ष या परोक्ष रुप से एन डीए के साथ है। क्योंकि आज देश, जिससे हमारा जिला भी अछूता नहीं है, भाजपा और उनके सहयोगी दलों द्वारा एक तरफ साम्प्रदायिक एकता को खंडित किया जा रहा है तो दूसरी तरफ जनता के आकंक्षाओं के विरुद्ध उनकी नीतियां जग जाहिर है। सभी संवैधानिक संस्थाओं को पंगु बनाने या अपने पक्ष में काम करने को बाध्य किया जा रहा है। नौजवान रोजगार के लिये सड़कों पर पुलिस की लाठियाँ खा रहे है। किसान अपने फासलों के लाभाकारी मुल्य के लिये दो चार है। शिक्षा को गरीबों से दूर किया जा रहा है। महिलाएं और समाज की बेटियाँ अपनी सुरक्षा के लिये चिंतित हैं। श्रम कानूनों में संशोधन कर मजदूर वर्ग को बंधुआ बनाने की साजिश रची जा रही है। सार्वजनिक क्षेत्र को नीजी हाथों बेचा जा रहा है, जिसके चलते लाखों मजदूर छंटनी के शिकार हो कर बेरोजगार हो गये। केन्द्र के साथ ही राज्य सरकार की स्वास्थ्य व्यवस्था ध्वस्त है। कानून व्यवस्था औंधे मुंह गीरी हुई है। ऐसे में आज सदन में ऐसे दलों की मजबूत मौजूदगी अत्यंत आवश्यक है जो केन्द्र या राज्य सरकार की कूव्यवस्थाओं के विरुद्ध हमेशा खडी़ रहने वाली हो। समर्थन का दूसरा पहलू यह भी है कि हम देख रहे हैं, विगत वर्ष 2003 से लेकर अभी तक पंचायत निकाय के एमएलसी पद पर जो भी व्यक्ति चुनाव जीतकर विधान परिषद गये, वे दुबारा चुनाव में हीं नजर आ रहे हैं। सवाल यह भी है कि क्या पूर्व विजयी उम्मीदवार ने अन्य जन प्रतिनिधियों के मान सम्मान की सुधी ली ? माकपा समर्थित उम्मीदवार मतदाता के हक-अधिकार, सम्मान, पेंशन, वेतन वृद्धित सहित सभी मुद्दों को विधान परिषद के पटल पर आवाज बुलंद करेंगे, यह हमें पूर्ण विश्वास है।यदि ऐसा होता है तो एक सकारात्मक राजनीति की शुरूआत तो होगी ही त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों का मान-सम्मान राज्य स्तर पर भी बढ़ेगा। हमें यह भी विश्वास है कि त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं को स्वतंत्र, सशक्त एवं मजबुत बनाने के लिए सुधांशु रंजन का हर संभव प्रयास रहेगा। वर्तमान परिवेश में जिस रूप में पंचायती राज विभाग ग्राम पंचायत स्तर से लेकर जिलास्तर तक संचलित हो रहा है, उसे निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से कार्य करने एवं पंचायत प्रतिनिधियों के अधिकारों को सशक्त करने के लिए आज एक रोडमैप तैयार करने की सख्त जरुरत है। जिले के मतदाताओं से अपील करते हैं कि पंचायत निकाय के एम एल सी चुनाव में अपना प्रथम वरीयता का बहुमुल्य मत देकर राजद उम्मीदवार सुधांशु रंजन को प्रचंड बहुमत से विजयी बनायें। इस अवसर पर माकपा के राज्य सचिवमंडल अहमद अली मांझी विधायक डा सत्येंद्र यादव, जिला सचिव बटेश्वर कुशवाहा, जिला सचिवमंडल सदस्य बच्चा प्रसाद राय, लक्ष्मण कुमार, जिला कमिटी सदस्य और छात्र नेता रुपेश राज उपस्थित थे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी