पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। बिहार दिवस के अवसर पर मशरक प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में रंगोली, चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता के साथ-साथ मंगलवार को प्रभात फेरी निकाली गयी वही बिहार के भौगोलिक पहचान से बच्चों को अवगत कराया गया। इस क्रम में मशरक उत्क्रमित मध्य विद्यालय सियरभुक्का, राजकीय मध्य विद्यालय सिउरी, प्राथमिक विद्यालय गोपालवाड़ी, प्राथमिक विद्यालय घोघिया उतर टोला, सोनौली उर्दू विद्यालय में विद्यालय के शिक्षकों के द्वारा छात्रों संग प्रभात फेरी निकाली गयी, प्रभात फेरी में हम हैं बिहारी, सारे जग में हम भारत की शान, मेहनत अपना दिन धरम है, मेहनत है ईमान, तत्पश्चात सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्यो ने विद्यालय के बच्चों को बिहार की इतिहास के विषय में विस्तार पूर्वक बताया, बिहार के गौरव देश के प्रथम राष्ट्रपति स्वर्गीय राजेंद्र प्रसाद, महान गणितज्ञ आर्यभट्ट, मिथिला की संस्कृति, बिहार का गौरव अशोक स्तंभ के विषय पर प्रकाश डाला गया। वही सभी विद्यालयों के बच्चों के बीच रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस मौके पर प्रधानाचार्य सत्येन्द्र कुमार, शिक्षक मनोज कुमार, शिक्षक राजू कुमार, शिक्षिका रेनू कुमारी, उर्मिला देवी एवं शिक्षिका सुषमा कुमारी उपस्थित रहे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा