पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। अमर शहीद सरदार भगत सिंह, राजगरु और सुखदेव के शहादत दिवस पर बुधवार को मशरक प्रखंड के अरना पंचायत के बलुआ टोला शिव मंदिर के प्रांगण में कार्यक्रम आयोजित कर श्रद्धांजलि दी गई। दीप प्रज्वलित कर शहीदों के चित्र पर फूल चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में बनियापुर राजद विधायक पुत्र हाईकोर्ट अधिवक्ता रितुराज सिंह, दारोगा राजेश रंजन,प्रखंड प्रमुख रवि प्रकाश सिंह उर्फ मंटू, पूर्व उप प्रमुख साहेब हुसैन उर्फ टुनटुन, सोनौली मुखिया इम्तेयाज खान उर्फ चुन्नू बाबू,डुमरसन मुखिया बच्चा लाल साह,दुरगौली मुखिया प्रतिनिधि सत्येन्द्र सिंह ने कार्यक्रम में श्रद्धांजली अर्पित किया। कार्यक्रम बिट्टू बाबा की तरफ से आयोजित किया गया था। मौके पर हाईकोर्ट अधिवक्ता रितुराज सिंह ने कहा कि स्वतंत्रता के लिए अनगिनत वीरों व विरांगनाओं ने हंस-हंस करी अपनी शहादत दे दी। उन्होंने कहा कि शहीदों के सपनों का भारत अधूरा है। उसे पूरा करने के लिए शहीदों के उद्देश्य पर चलना आवश्यक है। यही शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्घांजलि भी होंगी।इस दौरान भारत माता की जय, वंदे मातरम्, शहीद भगत सिंह अमर रहें, शहीद राजगुरु अमर रहें, शहीद सुखदेव अमर रहें, जब तक सूरज चांद रहेगा , शहीदों का सम्मान रहेगा आदि के नारे से पूरा गांव गूंज उठा। मौके पर शहीद भगत सिंह, राजगुरु एवम शहीद सुखदेव के बलिदानों पर चर्चा करते हुए वक्ताओं ने कहा कि भारत के लोग अमर शहीदों के बलिदान को नहीं भूलेंगे। आज के ही दिन हमारे तीनों वीर शहीदों को फांसी दी गई थी। देश की आजादी के लिए तीनों ने अपनी जवानी को देश पर न्योछावर कर दिया। हम भारतवासी उनके त्याग को कभी भूल नहीं सकते हैं।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा