लॉंकडाउन के दौरान जरूरत संबंधी दुकानें 10 बजे से 4 बजे तक रहेेंगी खुली : जिलाधिकारी
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
गोपालगंज (थावे)। स्थानीय प्रखंड के थावे बाज़ार में लॉंकडाउन के दौरान लोगो की जरूरत मद दुकानें 10 बजे से लेकर 4 बजे तक खुलेंगी। जिलाधिकारी के आदेशानुसार हुए लॉंकडाउन11जुलाई से18 जुलाई तक थावे बाजार के साथ ही थावे दुर्गा मंदिर पर भी लॉक डाउन लगा दिया गया है। इस दौरान किराना दुकान,सब्जी मंडी, दूध व फल की दुकानें 10 बजे से शाम 4 बजे तक खुली रहेगी। जबकि दवा की दुकानें 24 घंटे खुली रहेगी। इसके साथ ही बैक,एटीएम व अस्पताल खुले रहेंगे। सीओ सह प्रभारी बीडीओ गंगेश झा व थानाध्यक्ष विशाल आनंद ने लोगों से अपील की कोई भी ब्यक्ति बिना कार्यवश घर से नही निकले।हमेशा मास्क का प्रयोग करे। कोई भी ग्राहक पंक्तियों में दूरी बनाकर ही समानों की खरीदारी करें।वही थानाध्यक्ष विशाल आंनद ने बताया कि अनाआश्वयक रुपए से घूमे रहे लोगो पर भी करवाई की जाएगी। इसलिए आम लोगों से अपील है, बिना कार्य का घर से बाहर नही निकले। मास्क नही पहनने वाले लोंगो से जुर्माना वसूला जाएगा। इसलिए सभी लोग हर वक़्त मास्क का इस्तेमाल करें तथा सोशल डिस्टेटिंग का पालन करें।वही लॉंकडाउन के बाद भी कई दुकाने खुली रही। कपड़ा,रेडीमेट, जेनरल स्टोर व मिठाई दुकान सहित अन्य दुकाने लॉंकडाउन के बावजूद भी खुली रही। जवकि किराना दुकान, सब्जी मंडी, एवं फल दुकानों को छोड़कर सभी दुकानों को लॉंकडाउन में बंद रखना है। इस सबंध में थानाध्यक्ष विशाल आंनद ने बताया कि लॉंकडाउन के दौरान अनाश्वयक रूप खुले हुए दुकानदारों पर करवाई करते हुए दुकान को सील कर दी जाएगी।इसके साथ ही सबंधित दुकानदार को भी गिरफ्तार किया जाएगा। वहीं लॉक डाउन के दौरान मंदिर परिसर की भी दुकाने बन्द रही।


More Stories
अब डिजिटल वार से होगा फाइलेरिया पर प्रहार, 15 हजार से अधिक मरीजों का बनेगा ऑनलाइन डैशबोर्ड
सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए अब सरकारी और निजी विद्यालयों के बालिकाओं को लगाया जायेगा एचपीवी वैक्सीन
डेंगू के रोकथाम और जागरूकता के लिए जिले में मनाया जायेगा एंटी डेंगू माह