कटेया थाना क्षेत्र के युवक की सऊदी अरब के रियाद में हार्टअटैक से हुई मौत
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
गोपालगंज (कटेया)। थाना क्षेत्र के युवक की सऊदी के रियाद में बुधवार की शाम हार्टअटैक से मौत हो गई। बुधवार की देर शाम सऊदी के रियाद से मृतक के दोस्तो ने इसकी सूचना परिजनों को दी।दोस्तो ने परिजनों से फोन पर बताया कि समीम अहमद को हार्टअटैक आया,जिसके बाद इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।जहाँ उसको चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।वहीं युवक के मौत की सूचना से परिजनों के साथ साथ पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया।जहाँ वृद्ध माता पिता,पत्नी एवं बच्चे रोते रोते अचेत हो जा रहें है।मामला कटेया के सिधवनिया का बताया जा रहा है।मृतक सिधवनिया के समसुल होदा का इकलौता पुत्र था। समीम अहमद विगत 15-16 वर्षों से रियाद के नेपको पेपर प्रोडक्ट कंपनी में आर्ट कोआर्डिनेटर का कार्य करता था। वह अपने माता पिता का इकलौता पुत्र था।वह सरल स्वभाव एवं मिलनसार ब्यक्तित्व का था।उसके पिता समसुल होदा प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक थे।जो पिछले 10-12 वर्ष पहले अवकाश प्राप्त कर चुके है।जो अपने बेटे के याद में रोते रोते अचेत हो जा रहे है।मृतक के एक पुत्री की शादी अभी हुई है।साथ ही चार बच्चे अधध्यनरत है।वही वृद्ध मां बाप,पत्नी एवं चार बच्चों की परवरिश की चिंता सबको सताने लगी है। वहीं कोरोना महामारी के कारण मृतक का शव घर नहीं आने के कारण कुछ मित्रों एवं दूर के संबंधियों के द्वारा रियाद में ही सुपुर्दे खाक करने की तैयारी की जा रही है।


More Stories
पाटलिपुत्र-छपरा पेसेंजर ट्रेन को रद्द करना जनहित के विपरीत
मुख्यमंत्री ने सारण जिले में चल रही विकासात्मक योजनाओं के संबंध में की समीक्षा बैठक
मुख्यमंत्री ने सारण जिले को 985 करोड़ रुपये की दी सौगात, 52 योजनाओं का किया उद्घाटन एवं शिलान्यास